DC vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. डीसी ने अपने आखिरी गेम में कम स्कोर वाले थ्रिलर में जीटी को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने एलएसजी को हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपनी स्तिथि सुधारना चाहेगी. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (DC vs RCB Pitch Report)

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच इस मैच में संतुलित रहने की संभावना है. पिछले पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन रहा है. पिछले तीन सालों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 टी20 मैचों में से सिर्फ पांच में जीत हासिल की है. इस पूरे खेल में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहने की संभावना है और उन्होंने 62% विकेट लिए हैं. शेष 38% को स्पिनरों ने लिया है. टॉस जीत कर यहां कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.