इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अभी टूर्नामेंट में स्ट्रगल कर रही हैं और तीन-तीन जीत दर्ज करने के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें और आठवें स्थान पर है.   

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राशिद खान ने तेवतिया के कान में ये कहा और हो गया चमत्कार

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 में से तीन मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों ने कुछ नजदीकी मुकाबले गंवाए हैं. KKR 8 मुकाबले खेल चुकी है.

दोनों टीमें जब इसी सीजन में पिछली बार एक दूसरे से भिड़ी थीं तब दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में KKR 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच 44 रन से हार गई थी. 

हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इस प्रतिस्पर्धा में KKR ने 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मुकाबले जीते हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स इस मैच के लिए एक बड़ा बदलाव कर सकती है. मिशेल मार्श इस मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं. वह कोविड के चलते टीम से बाहर हुए थे. 

यह भी पढ़ें: Umran Malik की खतरनाक यॉर्कर से उड़ी साहा की विकेट, रफ्तार 153 किलोमीटर प्रतिघंटा

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान/एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स/एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी/पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती

Fantasy XI: ऋषभ पंत (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल (कप्तान), सुनील नरेन, मुस्तफिजुर रहमान, टिम साउदी, खलील अहमद. 

यह भी पढ़ें: जब युजवेंद्र चहल को लगा आज उनके एक ओवर में छह छक्के लगेंगे