आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 41वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली ने 19 ओवर में पूरा कर लिया और कोलकाता को 4 विकेट से शिकस्त दे दी. इस सीजन में दिल्ली ने कोलकाता को दूसरी बार हराया है. हालांकि, इतने कम स्कोर में भी कोलकाता को हराने में दिल्ली के पसीने छुट गए. दिल्ली ने आईपीएल 2022 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है और प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच चुका है.

य़ह भी पढ़ेंः वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को क्यों दी धोनी से सीखने की सलाह, कहा- फैन हैं तो सीखें

दिल्ली की ओर से शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए पृथ्वी शां को उमेश यादव ने गोल्डन डक बनाया. वहीं, इसके बाद डेविड वॉर्नर ने कुछ समय के पारी को संभाल लिया और 26 गेंद में 42 रन बनाए हालांकि, वह उमेश यादव की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, इससे पहले ही मिशेल मार्स 13 रन बनाकर हर्षित राणा के गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद ललित यादव ने 22 रन की पारी खेली. हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वह 2 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद का शिकार हो गए.

इसके बाद ऐसा लगा था कि दिल्ली के हाथ से मैच निकल रहा है. लेकिन रोवमैन पॉवेल ने पारी को संभाल लिया. उन्होंने नाबाद 33 रन की पारी खेली. वहीं, इस बीच अक्षर पटेल ने 24 रन की तेज पारी खेली लेकिन वह रन आउट हो गए. लेकिन पॉवेल ने शर्दुल ठाकुर के साथ मिलकर मैच को जीता दिया. शर्दुल ठाकुर ने नाबाद 8 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर के नाम दर्ज हुआ सबसे घटिया रिकॉर्ड

कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये. वहीं, डेब्यू मैच में हर्षित राणा को भी एक विकेट हासिल हुआ. वहीं, सुनील नरेन को भी एक विकेट मिला. बाकी किसी गेंदबाज को विकेट हासिल नहीं हुआ. दिलचस्प बात ये है कि कोलकाता की ओर 8 गेंदबाजों ने गेंद फेंका इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया. लेकिन जीत नहीं दिला सके.

यह भी पढ़ेंः युवराज ने विराट कोहली को दिया ‘गुरुमंत्र’, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी

कोलकाता की ओर से धीमी बल्लेबाज की शुरुआत हुई. वहीं, ओपनिंग करने आए एरोन फिंच को 3 रन पर चेतन सकारिया ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने वेंकेटश अय्यर को 6 रन पर पवेलियन भेज दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की और 42 रन बनाए लेकिन वह कुलदीप यादव का शिकार हो गए. इसके बाद कुलदीप यादव ने कोलकाता के लगातार विकेट गिराये. जिसमें बाबा इंद्रजीत को 6 रन, इसके बाद ही सुनील नरेन को गोल्डन डक का शिकार बनाया. वहीं, आंद्रे रशेल को भी कुलदीप ने गोल्डन डका का किया.

यह भी पढ़ेंः Umran Malik की रफ्तार की खूब चर्चा, लेकिन तोड़ नहीं पाए हैं IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड

इस बीच नितीश राणा पारी को संभाले रहे और 34 गेंद में 57 रन की पारी खेली. वहीं, आखिर में रिंकु सिंह ने 16 गेंद में 23 रन की तेज पारी खेली. इन दोनों का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया. वहीं, टीम साउथी को भी मुस्तफिजुर रहमान ने गोल्डन डक बनाया. इस तरह से टीम का स्कोर 146 रन पहुंचा.

दिल्ली की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाये. वहीं, चेतन सकारिया और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक की रफ्तार से गदगद हुए पूर्व वित्त मंत्री, BCCI से की ऐसी मांग