कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में कोई भी भारतीय पहलवान खाली हाथ नहीं लौटा. रेसलिंग के आखिरी दो वेट कैटेगरी के मेडल मैचों में पूजा सिहाग और दीपक नेहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुश्ती में भारत की रुतबा बरक़रार रखा. भारत की पूजा सिहाग ने महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं दीपक नेहरा ने पुरुषों फ्रीस्टाइल 97 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के तैयब रजा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता और रेस्लिंग में 12 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म किया. महिला और पुरुष कुश्ती की कुल 12 कैटेगरी के लिए 12 भारतीय पहलवान बर्मिंघम पहुंचे थे. इनमें से 6 ने गोल्ड, 1 ने सिल्वर और 5 ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Hockey: भारतीय पुरुष टीम ने जीता सेमीफाइनल, SA को 3-2 से दी मात

CWG 2022 में भारत के पहलवानों का प्रदर्शन (Indian wrestlers in CWG 2022)- 

रवि कुमार दहिया (गोल्ड)

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में एबिकेवेनिमो वेल्सन को हराकर गोल्ड मेडल जीता. 

नवीन (गोल्ड)

भारतीय पहलवान नवीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में मुहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर गोल्ड मेडल जीता. 

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, लगातार तीसरे CWG में जीता गोल्ड मेडल

विनेश फोगाट (गोल्ड)

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता.  उन्होंने महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल नॉर्डिक मुकाबले में श्रीलंका की केशनी मदुरवलगे को हराकर भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिलाया. 

बजरंग पुनिया (गोल्ड)

भारतीय स्टार बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा के फाइनल में कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: नवीन मलिक ने रेसलिंग में भारत को दिलाया एक और गोल्ड, पाकिस्तानी रेस्लर पस्त

साक्षी मलिक (गोल्ड)

भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह पहला गोल्ड मेडल है. उन्होंने ग्लासगो 2014 में सिल्वर और गोल्ड कोस्ट 2018 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

दीपक पुनिया (गोल्ड) 

दीपक पुनिया ने मेंस 86 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के गोल्ड मेडल मुकाबले में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. 

अंशु मलिक (सिल्वर) 

महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता. भारतीय पहलवान को फाइनल में नाइजीरिया की मौजूदा चैंपियन ओडुनायो अदेकुओरोये से का सामना करना पड़ा. 

मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)

मोहित ग्रेवाल ने 125 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में जमैका के पहलवान आरोन जॉनसन को 6-0 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला मेडल जीता.  

दिव्या काकरन (ब्रॉन्ज)

भारतीय पहलवान दिव्या काकरन ने टोंगा की पहलवान टाइगर लिली को महज आधे मिनट में ही चित करते हुए शानदार अंदाज में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पहलवान रवि दहिया ने हासिल की बड़ी जीत, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड

पूजा गहलोत (ब्रॉन्ज)

पूजा गहलोत ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. 

पूजा सिहाग (ब्रॉन्ज)

महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए पूजा सिहाग ने भारत की झोली में एक और पदक डाला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रूइन को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में दिलाया सातवां पदक, जीता ब्रॉन्ज मेडल

दीपक नेहरा (ब्रॉन्ज)

भारत के दीपक नेहरा ने पुरुषों के 97 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक मुकाबले में पाकिस्तान के तैयब रज़ा अवान को हराया. 

बता दें कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी रेसलिंग में 12 मेडल जीते थे. तब भारत ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.