कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए शनिवार (6 अगस्त) का दिन काफी अच्छा रहा. भारत ने कई मेडल जीते. वहीं, देर रात भारत ने रेसलिंग में एक और गोल्ड मेडल जीता. रेसलर नवीन मलीक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया. 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में नवीन ने जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुश्ती में अब तक 6 गोल्ड मेडल जीत लिये हैं.

य़ह भी पढ़ेंः विनेश फोगाट ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, लगातार तीसरे CWG में जीता गोल्ड मेडल

नवीन ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद शरीफ ताहिर को खाता भी नहीं खोलने दिया और 9-0 से मुकाबले को जीत लिया. नवीन ने शुरू से ही तेजी दिखाई और पहले दो मनट में दो प्वाइंट बटोर लिये. इसके बाद पाकिस्तानी रेसलर ने काफी कोशिशें की लेकिन नवीन ने कोई मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में दिलाया सातवां पदक, जीता ब्रॉन्ज मेडल

दूसरे राउंड में भी नवीन ने कोई चूक नहीं की और पाकिस्तानी रेसलर को कोई भी मौका नहीं दिया. ऐसे में 9-0 की बढ़त नवीन के लिए फाइनल स्कोर हो गया.

भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रेसलिंग में 11 मेडल जीत लिये हैं.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: पहलवान रवि दहिया ने हासिल की बड़ी जीत, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड

नवीन मलिक चौधरी एक भारतीय कुश्ती खिलाड़ी हैं जो सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके बड़े भाई भी एक अच्छे कुश्ती खिलाड़ी हैं. नवीन ने अपने बड़े भाई को देखकर ही कुश्ती खेलना शुरू किया था. नवीन के परिवार ने शुरुआत से ही उन्हें कुश्ती में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. उनके पिता उन्हें अच्छी डाइट मुहैया कराने के लिए गांव से दूध, मक्खन आदि लेकर उनके प्रशिक्षण केंद्र तक आते थे. एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में नवीन ने कांस्य पदक हासिल किया था.