कॉमनवेल्थ गेम्स वूमेंस क्रिकेट कंपटीशन 2022 (Commonwealth Games Womens Cricket Competition 2022) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) महिला क्रिकेट टीम ने भारत (India) के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए. अब भारत को गोल्ड जीतने के लिए 20 ओवर में 162 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: शरत-साथियान की जोड़ी टेबल टेनिस के फाइनल में हारी, मिला सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स वूमेंस क्रिकेट कंपटीशन 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन ठोके. अब भारतीय टीम को जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर निकहत जरीन ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड, कुल पदक हुए 48

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तरफ से बेथ मूनी ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 41 बॉल पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके जड़े. वहीं, कप्तान मेग लैनिंग ने 26 बॉल पर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा. एशले गार्डनर की बात करें तो उन्होंने 15 बॉल पर 25 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: महिला जैवलिन थ्रो-10,000 मीटर पैदल चाल में मिला ब्राॅन्ज, देश के कुल मेडल हुए 47

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन