कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया. फाइनल मुकाबले में पहुंचकर भारतीय हॉकी टीम ने देश के लिए रजत पदक पक्का कर लिया है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पूजा सिहाग-दीपक नेहरा ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के 12 पहलवानों ने 6 गोल्ड के साथ जीते 12 पदक, देखें लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को 4-1 से हराया था. इस जीत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री ली थी.

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, लगातार तीसरे CWG में जीता गोल्ड मेडल

इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 3 अगस्त, 2022 को कनाडा की टीम को 8-0 से बुरी तरह से हराया था. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी देश के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 38 पदक जीत चुका है. इनमें 12 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य पदक शामिल हैं. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने भारत के लिए गोल्ड जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: नवीन मलिक ने रेसलिंग में भारत को दिलाया एक और गोल्ड, पाकिस्तानी रेस्लर पस्त

संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम ने देश के लिए रजत पदक जीता.

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, और सोनलबेन पटेल ने कांस्य पदक जीता.