कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार को बॉक्सर नीतू घणघस (Nitu Ganghas) और अमित पंघाल (Amit Panghal) ने कमाल कर डाला. दोनों ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. बता दें कि भारत अब तक 15 स्वर्ण पदक जीत चुका है और इससे पूरे देश में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 16 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने CWG में जीता पदक, NZ को हरा जीता ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को भारतीय महिला बॉक्सर नीतू घणघस ने महिलाओं के 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को स्वर्ण पदक जिताया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से मात दी. नीतू घणघस के फाइनल मुकाबले में जीतने के साथ ही भारत को 14वां स्वर्ण पदक मिला.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 schedule India 07 August: इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट मैच आज, जानें भारत का पूरा शेड्यूल

नीतू के अलावा भारतीय पुरुष बॉक्सर अमित पंघाल ने भी गजब का खेल दिखाया. उन्होंने देश के लिए 15वां गोल्ड मेडल जीता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित पंघाल ने 48 से 51 किलोग्राम भारवर्ग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनल्ड को 5-0 से रौंदा और बॉक्सिंग में देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 43 पदक जीत चुका है. इनमें 15 स्वर्ण, 11 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं.

अगर स्वर्ण पदक की बात करें तो भारत के लिए मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल ने जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 INDW vs AUSW T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, देखें कब और कहां?

अगर रजत पदक की बात करें तो संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम ने जीता

वहीं कांस्य पदक की बात करें तो गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम ने जीता