आईपीएल (IPL) का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बना डाले हैं. अब दिल्ली को जीतने के लिए 209 रन बनाने हैं. चेन्नई के डेवोन काॅनवे (Devon Conway) दिल्ली के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने सिर्फ 49 बॉल पर 87 रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया

आईपीएल के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं. अब दिल्ली को जीतने के लिए 209 रन बनाने हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ की पारी अच्छी रही. उन्होंने 33 बॉल पर 41 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. चेन्नई की बल्लेबाजी के हीरो रहे डेवोन काॅनवे. उन्होंने 49 बॉल पर 87 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े.

शिवम दुबे की पारी भी अच्छी रही. उन्होंने 19 बॉल पर 32 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने सिर्फ 8 बॉल पर 21 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह चेन्नई 20 ओवर में 208 रन बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (w/c), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

यह भी पढ़ें: माइकल हसी ने उस पल को किया याद जब स्पीच के समय धोनी के निकल रहे थे आसूं