बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 15 मई से चटोग्राम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. खिलाड़ियों के सोमवार को चटोग्राम में ट्रेनिंग शुरू करने के दो दिन बाद शाकिब को बुधवार को बांग्लादेश टेस्ट टीम में शामिल होना था.

यह भी पढ़ें: 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वह अब सेल्फ-क्वारेंटीन में हैं और समय-समय पर उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा. दूसरा और अंतिम टेस्ट 23 मई से मीरपुर में खेला जाएगा. 

शाकिब का पहले टेस्ट में न खेलना बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा. शाकिब के अलावा बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. दोनों को चोटिल होने के कारण आराम दिया गया है. बांग्लादेश ने ऑलराउंडर मोसादेक हुसैन को चोटिल मेहदी के कवर के रूप में टीम में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हारते देखकर RCB और RR को मजा आ गया

शोरीफुल इस्लाम टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन वह पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, ये मैच से पहले होने वाले फिटनेस टेस्ट पर ही निर्भर करेगा.  

पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलने के बाद से यह  बांग्लादेश का पांचवां टेस्ट है जिसमें शाकिब अल हसन नहीं खेलेंगे. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से न्यूजीलैंड सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद वह अपने परिवार में बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज से पहले वह ODI सीरीज का हिस्सा थे. 

बांग्लादेश टेस्ट स्क्वॉड: 

मोमिनुल हक शोराब (कप्तान), तमीम इकबाल खान, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, यासिर अली चौधरी, तैजुल इस्लाम, मोसादेक हुसैन, एबादोट हुसैन चौधरी, सैयद खालिद अहमद, काजी नूरुल हसन सोहन, रेजौर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम (फिटनेस के अधीन).

यह भी पढ़ेंः राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी