दुनियाभर में कोरोना वायरस (CoronaVirus) का कहर जारी है. इसका असर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) पर देखने मिल रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. दिल्ली कैपिटल्स (DelhiCapitals) का एक प्लेयर कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह खिलाड़ी नेट बॉलर है. इसके बाद ही टीम को अगले आदेश तक अपने होटल रूम में ही आइसोलेट रहने का आदेश दिया है. सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का एक और RTPCR टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: हैदराबाद छठी जीत के लिए बेंगलोर को देगी टक्कर

ज़ी न्यूज़ के लेख के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और 2 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है. इससे आज होने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलना है. इसके लिए रविवार सुबह सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट किया था, जिसमें एक नेट बॉलर का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड

दिल्ली की टीम में कोरोना की दस्तक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 55वां मैच आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक नेटबॉलर संक्रमित पाया गया है.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: 2 बाॅल रहते राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, दर्ज की सातवीं जीत

पहले भी खिलाड़ी हुए थे कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों में से खेल थेरेपिस्ट चिकित्सक चेतन कुमार, फिजियो पैट्रिक फरहत, डॉक्टर अभिजीत साल्वी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श, सोशल मीडिया टीम के सदस्य आकाश माणे और टिम सिफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोविड -19 के केस बढ़ने की वजह से बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू भी बदल दिया था. पहले ये मैच पुणे में खेला जाना था, लेकिन अब इसे मुंबई के मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं