Cheteshwar Pujara Family: चेतेश्वर अरविंद पुजारा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट और भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 2005 में सौराष्ट्र में डेब्यू किया और 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara Family) का जन्म 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में एक हिंदू लोहाना परिवार में हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)

यह भी पढ़ें: Hardik Natasha latest Wedding Photo: हिंदू रीति रिवाजों से हार्दिक और नताशा बंधे शादी के बंधन में

अपने चाचा और पिता से सीखा क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा और उनके चाचा बिपिन पुजारा दोनों रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं. शुरुआत में, चेतेश्वर की प्रतिभा को उनके पिता और माता रीमा पुजारा ने देखा और चेतेश्वर ने अपने पिता के साथ ट्रेनिंग लिया. चेतेश्वर पुजारा का निकनेम चिंटू है. वह 17 वर्ष के थे जब 2005 में उनकी मां की कैंसर से मृत्यु हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)

यह भी पढ़ें: Hardik-Natasa Wedding Photos: हार्दिक पांड्या-नताशा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, देखते ही आप हो जाएंगे दीवाने!

2013 में की शादी

चेतेश्वर पुजारा ने 13 फरवरी 2013 को राजकोट में मंगेतर पूजा पबरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. पूजा गुजरात के जामनगर जिले से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. 23 फरवरी 2018 को, वे अदिति नाम की एक बच्ची के माता-पिता बने थे.

यह भी पढ़ें: 2023 में Team India का सपना हुआ पूरा, लेकिन ख्वाब जो अभी भी हैं अधूरे

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बने थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

उन्हें 2006 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था. उन्होंने एफ्रो-एशिया अंडर-19 कप के दौरान चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए थे. पुजारा 2006 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara के पास 100वें Test में इतिहास रचने का मौका, दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं ये काम

चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड्स

पुजारा किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

पुजारा ने एक साल में 2000 रन पूरे किए. उन्होंने 2013 में प्रथम श्रेणी मैचों में 102.15 की औसत से 2,043 रन बनाए.

पुजारा की कोहली के साथ 222 रन की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका में भारत की तीसरी सबसे बड़ी और दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी है.