भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में रन बनाते नजर आ रहे हैं. पुजारा अभी इंग्लैंड में हैं और काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेल रहे हैं. पिछले तीन फर्स्ट क्लास (4 या 5 दिवसीय) मैच में पुजारा ने एक अर्धशतक, एक शतक और एक दोहरा शतक बनाया है.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका T20I के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम, कोहली OUT, कार्तिक-मलिक IN!
चेतेश्वर पुजार ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 के अपने सबसे रीसेंट मैच में ससेक्स के लिए खेलते हुए वॉर्केस्टरशायर (Worcestershire) के खिलाफ 109 और 12 रन की पारी खेली. इससे पहले इस सीजन में ससेक्स के लिए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में पुजारा ने नाबाद 201 रन की पारी खेली थी. पुजारा ने डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ दूसरी पारी में 387 गेंद में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए थे. पहली पारी में पुजारा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
उससे पहले अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए पुजारा ने गोवा के खिलाफ 28 और नाबाद 64 रन की पारी खेली थी. मुंबई के खिलाफ एक मैच में भी पुजारा ने 91 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: कार्तिक-हार्दिक की वापसी, पृथ्वी-ईशान ओपनर, आयरलैंड T20I के लिए भारतीय टीम!
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठाए गए थे. उनकी जगह हनुमा विहारी को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराई गई थी. आईपीएल की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
पुजारा, आखिरी बार टीम इंडिया के लिए इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेले थे. उस दौरे की छह टेस्ट पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में एक मैच खेलने के लिए तरस रहे ये भारतीय खिलाड़ी, करोड़ों में हुई थी नीलामी