भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज 16 फरवरी से शुरू होनेवाला है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं, टी20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बात कीऔर विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई टीम के सीईओ ने सुरेश रैना को लेकर क्यों कहा, ‘वह टीम में फीट नहीं बैठते’

विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा से जब सवाल पूछा गया तो वह भड़कते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा, अगर आप शांत रहेंगे तो सबकुछ ठीक होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL ऑक्शन ने बना दी जोड़ी, भाई से बिछड़े तो ‘जानी दुश्मन’ से जा मिले क्रुणाल पांड्या

उन्होंने कहा, आप लोग उन्हें कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए, वह ठीक हो जाएंगे। विराट एक दशक से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. जब कोई इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा होता है, तो उन्हें दबाव झेलना आ जाता है. बाकी मीडिया पर निर्भर करता है उन्हें कुछ वक्त दीजिए वह ठीक हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः RCB का 10.75 करोड़ का प्लेयर हुआ कोरोना से संक्रमित, बोर्ड ने खिलाने से मना किया

रोहित ने टीम को लेकर भी कहा कि, वह किसी तरह के प्रयोग करने के पक्ष में नहीं हूं. एक्सपेरिमेंट वर्ड ही काफी ओवर रेटेड है. इसलिए मैं इसे नहीं करने जा रहा हूं.

बता दें, हाल में विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही वह बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैंचों में वह 8, 18 और 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction के बाद अब सभी 10 टीमों के कप्तानों का होगा ऐलान, जानें कौन-कौन संभाल रहा है कमान