Biggest win in ODIs by runs: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka 3rd ODI) को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में धूल चटाई. टीम इंडिया (Team India) ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के रिकॉर्ड अंतर (Biggest win in ODI cricket by runs) से हराया. इस तरह भारत ने 3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका 22 ओवर में मात्र 73 रन ही बना सकी और 317 रन से मुकाबला हार गई. इंडिया की इतनी बड़ी जीत के बाद लोगों के मन में (Biggest win in ODIs by runs) ये सवाल भी उत्पन्न हो रहा है कि अब तक किन-किन टीमों ने बड़ी जीत हासिल की है. इस लेख में हम आपको 5 सबसे बड़ी मार्जिन वाली जीत की लिस्ट दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli 74th Hundred: इससे पहले न दिखा था कोहली का ये ‘विराट’ रूप, एक शतक से बनाए 5 रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास में 5 सबसे बड़ी मार्जिन वाली जीत-

1. विजेता- भारत मार्जिन- 317 रन लक्ष्य- 391 रन विपक्षी टीम- श्रीलंका

2. विजेता- न्यूजीलैंड मार्जिन- 290 रन लक्ष्य- 403 विपक्षी टीम- आयरलैंड

3. विजेता- ऑस्ट्रेलिया मार्जिन- 275 रन लक्ष्य- 418 विपक्षी टीम- अफगानिस्तान

4. विजेता- दक्षिण अफ्रीका मार्जिन-272 रन लक्ष्य-400  विपक्षी टीम- जिंबाब्वे

5. विजेता- दक्षिण अफ्रीका मार्जिन-258 रन लक्ष्य-302  विपक्षी टीम- श्रीलंका

यह भी पढ़ें: Virat Kohli last 10 ODI innings: विराट कोहली ने पिछली 10 ODI पारियों में कितने रन बनाए हैं

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 317 रन से रिकॉर्ड जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 73 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 110 बॉल पर 166 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 8 छक्के जड़े. शुभमन गिल की बात करें तो उनकी पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने 97 गेंद खेलकर 116 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 42 रन निकले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर ने 32 बॉल पर 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए.

391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 7 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. कप्तान शनाका ने 26 बॉल पर 11 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े. इसके अलावा कसुन रजीथा ने नाबाद 19 बॉल पर 13 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके जड़े. इस तरह श्रीलंका सिर्फ 73 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया. इस सीरीज के दौरान उनकी पारी लाजवाब रही.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Sachin Tendulkar statistics: सचिन के मुकाबला कहां खड़े हैं विराट कोहली?

मैच के दौरान दोनों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, दुनिथ वेललेज