टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) की तारीखों का ऐलान हो गया है. बता दें कि ये ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में होगा. इस दौरान सभी टीमों को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये खर्च करने की आजादी मिलेगी. टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपये अधिक जोड़ने की अनुमति मिली है. इसका मतलब ये है कि टीम का पर्स अब 90 की जगह 95 करोड़ रुपये का होगा.

यह भी पढ़ें: T20 WC: डैरिल मिचेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो T20 WC के सेमीफाइनल में जड़ा अर्धशतक

आईपीएल ने अपनी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर 2022 तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा था. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा नहीं है. एक टीम जितने चाहे उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए आसान हुआ सेमीफाइनल! इंग्लैंड के दो घातक खिलाड़ी हुए चोटिल

अगर हम सभी 10 टीमों के पर्स की बात करें तो पिछले सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 3.45 करोड़ रुपये बचे थे. वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपना पूरा पर्स खाली कर दिया था. पंजाब किंग्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़ रुपये, आरसीबी के पास 1.55 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स के पास 95 लाख रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख रुपये, गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये और मुंबई इंडियंस व दिल्ली के पास 10-10 लाख रुपये.

यह भी पढ़ें: T20 WC: टीम इंडिया के इस ‘मैच विनर’ पर भड़के कपिल देव, बोले- शर्म आ रही है

आईपीएल 2023 के लिए ये मिनी ऑक्शन मेगा ऑक्शन की तरह 2 दिन नहीं चलेगा बल्कि एक ही दिन के अंदर नीलामी की सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरून ग्रीन नीलामी के लिए अपना नाम देंगे. यदि वे ऐसा करते हैं तो उनकी काफी डिमांड रहेगी.