आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन शुरू होनेवाला है. सभी टीम इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं, इस बीच BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत गलतियां करने पर खिलाड़ियों को बड़ी सजा मिल सकती है. दरअसल, आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान खिलाड़ियों द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर गंभीर प्रतिबंध लग सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर BCCI हुआ सख्त, IPL से पहले दिया ये बड़ा निर्देश

BCCI के फैसले के मुताबिक, आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी या स्टाफ बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें एक मैच के बैन या 7 दिन के सख्त क्वारेंटीन का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, इसमें टूर्नामेंट से बहिष्कार तक शामिल है.

किसी खिलाड़ी या मैच अधिकारी के परिवार के सदस्य द्वारा बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ करने की स्थिति में बीसीसीआई ने और भी कड़ी सजा का प्रावधान किया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: Gujarat Titans ने लॉन्च की जर्सी, नए लुक में दिखे कप्तान हार्दिक

क्या हो सकती है सजा

किसी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी या स्टाफ बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें एक मैच के बैन या 7 दिन के सख्त क्वारेंटीन रखा जा सकता है. अगर कोई टीम जानबूझकर किसी बाहरी व्यक्ति को टीम के बायो बबल में आने देती है, तो उसे पहली बार नियम तोड़ने पर 1 करोड़ रुपये तक की सजा हो सकती है और गलती दोहराए जाने की स्थिति में टीम के एक या दो अंक काटे जा सकते हैं.

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी किए आधिकारिक बयान में कहा, “कोविड-19 महामारी लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए उपायों के लिए इन नियमों के प्रति हर किसी का सहयोग, प्रतिबद्धता और पालन सर्वोपरि है.”

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की ’14 करोड़ की टेंशन’ दूर हो गई

आईपीएल 2022 के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाकी उल्लंघन (जैसे कि होटलों, प्रशिक्षण सुविधाओं और जमीनी परिवहन में “जरूरी” सुविधाओं का प्रावधान नहीं होने पर) बीसीसीआई इन नियमों का पालन करवाने के लिए फ्रेंचाइजी के साथ काम करेगा. अगर इसके बाद भी लगातार उल्लंघन होते हैं, तो बीसीसीआई इन परिचालन नियमों की धारा 6 के तहत सुनवाई के लिए शिकायत करेगा.