BAN vs IRE 2nd T20I Pitch Report: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की अहम बढ़त बना ली है. पहले मैच में  रॉनी तालुकदार ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और लिटन दास ने 23 गेंदों में 47 रन जोड़कर बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 207/5 के स्कोर पर पंहुचा दिया.  आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट लिए, जबकि ग्राहम ह्यूम और हैरी टेक्टर ने एक-एक विकेट लिया. पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वे आठ ओवर में सिर्फ 81/5 रन ही बना सके और उन्हें 22 रन की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ अपने पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से चार जीते हैं. सीरीज का दूसरा मैच बुधवार, 29 मार्च को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम का पिच.

यह भी पढ़ें: KL Rahul के क्रिकेट करियर के लिए अहम है IPL 2023!

 बांग्लादेश बनाम आयरलैंड दूसरा T20I पिच रिपोर्ट (BAN vs IRE 2nd T20I Pitch Report)

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 है, लेकिन बांग्लादेश ने आखिरी गेम में 200 से अधिक का स्कोर बनाया है, इसलिए फैंस बुधवार को एक बड़े टोटल की उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की जगह इस धुरंधर को दी गई है KKR की कप्तानी, जानें IPL Stats

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड दूसरा T20I प्रोबेब्ल प्लेइंग एलेवेन (BAN vs IRE 2nd T20I Probable Playing XI)

बांग्लादेश: लिटन दास (wk), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन (C), तौहीद ह्रदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (C), रॉस अडायर, लोरकन टकर (wk), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट