India vs Bangladesh 1st Test; चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की दूसरी पारी 324 रन पर समेटकर चटग्राम (Chattogram) में खेला गया पहला टेस्ट 188 रन से जीत लिया है. मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट के साथ मैच में कुल 8 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: लड़कर हारीं लड़कियां, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज गंवाई, लेकिन दिल जीता

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के 90 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 86 रन की बदौलत 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की पारी महज 150 रन पर सिमट गई थी. भारत ने फॉलो-ऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत 258 रन बनाए. बांग्लादेश के सामने चौथी पारी में जीतने के लिए 513 रन का टारगेट था. अक्षर और कुलदीप की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश 324 रन पर ऑल-आउट हो गई और ये मैच 188 रन से हार गई. सीरीज का दूसरा व अंतिम मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋचा घोष? उम्र, हाइट, आंकड़े, नेट वर्थ, बायोग्राफी जानें

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाकर रचा इतिहास, जीता नेत्रहीन T20 World Cup 2022 टाइटल

इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में भारत के लिए चेतेश्वर पुजार ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86, ऋषभ पंत ने 45 गेंद में 46, रविचंद्रन अश्विन ने 58 और कुलदीप यादव ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 सफलताएं हासिल की थीं. इसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 150 रन पर सिमट गई, मुश्तफीकुर रहीम ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए.  

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: सूर्या के चमक से तबाह हुए दिग्गजों के रिकॉर्ड, स्थापित किए ये 5 कीर्तिमान

भारत ने फॉलो-ऑन नहीं खिलाने का निर्णय लेते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 258 रन बनाए. चेतेश्वर पुजार ने नाबाद 102 और शुभमन गिल ने 110 रन की पारी खेली. भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का टारगेट रखा. इसका पीछा करते हुए बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन के 100, दूसरे ओपनर नजमल हसन शैंटो के 67 और शाकिब अल हसन के 84 रन की बदौलत 324 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में टॉप 5 Lowest Score रिकॉर्ड की सूची, दो तो 2022 में ही बने

इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC point table) में तीसरे नंबर पर आ गया है. अगर साउथ अफ्रीका गाबा टेस्ट हार जाती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएगी.  भारत के पास अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के इस साइकिल में 5 टेस्ट बाकी है, जिसमें से उसे 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेलने हैं.