BAN vs ENG 2nd ODI Dream11 Prediction and Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi; बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का दूसरा मैच 3 मार्च को खेला जाना है. ढाका के मीरपुर में स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. दूसरा ODI भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. पहले ODI मुकाबले में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी मैदान पर खेले गए पहले ODI में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 209 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 48.4 ओवर में 217 रन बनाकर मैच जीत लिया. आइए दूसरे ODI की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड दूसरे ODI की ड्रीम11 टीम (BAN vs ENG 2nd ODI Dream11 Team)

विकेटकीपर: फिल सॉल्ट

बल्लेबाज: तमिम इकबाल, डेविड मलान, नजमल हुसैन शैंटो, विल जैक्स, जेम्स विंस

ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (उपकप्तान), मोईन अली (कप्तान), मेहदी हसन मिराज

गेंदबाज: आदिल रशीद, ताइजुल इस्लाम

यह भी पढ़ें: Multan Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को मैच के बाद के आधे हिस्से में कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होती है. यहां खेले गए 123 ODI मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 222 रन है. स्पिनर्स ही मैच का नतीजा तय करते हैं. इन दो टीमों के बीच पहले ODI में भी 17 में से 11 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे.

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम का ODI रिकॉर्ड (Shere Bangla National Stadium Dhaka ODI Record)

कुल मैच- 123
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 55
दूसरी बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 67
पहली पारी का औसत स्कोर- 222
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 193
हाईएस्ट टोटल- 370/4 (50 ओवर) भारत बनाम बांग्लादेश
लोवेस्ट टोटल- 58/10 (18.5 ओवर) बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
सफलतापूर्वक सबसे बड़े टारगेट का पीछा- 330/4 (47.5 ओवर) भारत बनाम पाकिस्तान
डिफेंड किया गया सबसे छोटा टारगेट- 105/10 (25.3 ओवर) भारत बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: Pindi Club Ground Rawalpindi Pitch Report in Hindi: पिंडी क्लब ग्राउंड रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट देखें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (BAN vs ENG 2nd ODI Playing XI)

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, लिटन दास, नजमुल हसन शैंटो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्किन अहमद, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), विल जैक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.