पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार साझेदारी के दौरान भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतकीय साझेदारी की, जोकि दोनों के बीच इस फॉर्मेट में छठी शतकीय साझेदारी थी. ऐसा करते ही उन्होंने रोहित और राहुल की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पांच बार ऐसा किया है. 

यह भी पढ़ें: विराट के बयान पर सौरव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- BCCI उठाएगी कदम

बाबर ने 53 गेंद में 79 रन बनाए और उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंद में 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी निभाई. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के 208 रन के टारगेट को 7 गेंद रहते महज तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.  

ये दोनों के बीच चौथी 150 से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी है. ये सभी टी20 क्रिकेट में इसी साल आई हैं. दोनों के बीच ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले दोनों ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 197 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले- मेरे और रोहित शर्मा के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर निकोलस पूरन के 37 गेंद में 64 रन की बदौलत 207 रन बनाए थे. इस पारी में ब्रेंडन किंग ने 43, शामराह ब्रुक्स ने 49 और डैरेन ब्रावो ने 34 रन की पारी खेली थी. 

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैच मैच की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद ODI सीरीज भी खेली जानी थी, लेकिन वेस्टइंडीज कैम्प में 9 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सीरीज को जून 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया.  

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने साफ किया- वो साउथ अफ्रीका में ODI टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं