आईसीसी टी20 रैकिंग (ICC T20 Ranking) जारी की गई है. टी20 की बल्लेबाजी की रैकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर एक पर बरकरार हैं. जबकि 2021 के आईसीसी ‘पुरुष टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ रहे पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक पायदान नीचे खिसक कर नंबर तीन पर आ गए हैं. वहीं, बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप 10 में केवल एक भारतीय बल्लेबाज को जगह मिली है.

यह भी पढ़ेंः पिछली 15 इनिंग में एक भी फिफ्टी नहीं, ये कोई और नहीं हमारे कप्तान रोहित हैं

आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय अपनी जगह बनाने में सफल रहा है. गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल 10वें स्थान पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल को गोलगप्पा खाते देख उथप्पा की पत्नी ने पूछ दिया ये सवाल

इसके अलावा एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में 21 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में प्रवेश किया है. वह 634 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया पर बरसे रिकी पोंटिंग, बोले- इस खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं देते

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जो पाकिस्तान के खिलाफ यह टी-20 मैच नहीं खेले थे, एक स्थान नीचे खिसक कर नंबर तीन पर आ गए हैं, जबकि इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ऊपर की बढ़ते हुए नंबर दो पर आ गए हैं.

वहीं नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीएनजी और मलेशिया के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर तीनों रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. ऑलराउंडर रैंकिंग में नामीबिया के जेजे स्मिट को छह स्थानों का फायदा हुआ है और वह नंबर चार पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंः एंड्रयू मैकडोनाल्ड बने ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच, IPL में निभाई है बड़ी भूमिका

टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को बड़ा फायदा हुआ है. बंगलादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने की बदौलत केशव गेंदबाजी रैंकिंग में सात स्थानों की छलांग से 21वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं.