पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI मुकाबले में 158 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे व अंतिम ODI में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की ऑल-टाइम IPL XI में धोनी नहीं, नाराज डेविड वॉर्नर ने कही ये बात

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान ने पहला विकेट 21 रन पर गंवा दिया, लेकिन इमाम उल हक के 56 और कप्तान बाबर आजम की 139 गेंद में 158 रन की पारी ने पाकिस्तान को बड़ा लक्ष्य सेट करने में मदद की. आजम ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंद में 74 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज बॉयडन कार्स ने पांच विकेट और साकिब महमूद ने तीन विकेट चटकाए. 

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 42 ओवर में सिर्फ 1 विकेट चटकाया, ENG में बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किल

बड़े टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और उसने 53 रन पर दो विकेट गंवा दिए. डेविड मलान बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इस युवा और नई टीम के सीनियर बल्लेबाज जेम्स विंस ने 95 गेंद में 102 रन की शानदार पारी खेली. वहीं उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाज लेविस ग्रेगोरी की 69 रन की पारी का साथ मिला और इंग्लैंड ने ये मैच 7 विकेट खोकर जीत लिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 22 गेंद में 37 रन बनाए. 

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 4 विकेट, जबकि लेग स्पिनर शादाब खान ने दो विकेट चटकाए. हसन अली को एक सफलता मिली. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 78 रन खर्चे. 

बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेट और दूसरा मुकाबला 52 रन से जीता. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 16 जुलाई से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जायेगी.   

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, लगातार तीसरा मैच जीत वेस्टइंडीज ने जीती T20 सीरीज