ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा दी है. लाहौर में खेला गया तीसरा व सीरीज का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 115 रन से जीत लिया. तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए थे. पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट की आखिरी पारी में जीत के लिए 351 रन बनाने थे, लेकिन उनकी दूसरी व मैच की अंतिम पारी 235 रन पर सिमट गई. जिससे पाकिस्तान को मैच के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. 

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 91, स्टीव स्मिथ के 59, क्रिस ग्रीन के 79 और एलेक्स कैरी के 67 रन की पारियों की बदौलत 391 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और अजहर अली के अर्धशतकों की बदौलत 268 रन पर ऑलआउट हो गई थी. कप्तान पैट कमिंस ने 5 और मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट चटकाए थे.

दूसरी पारी में फिर ख्वाजा का बल्ला बोला और उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान को जीतने 351 रन बनाने थे. इमाम उल हक़ के 70 और बाबर आजम के 55 के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चल सका और ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला और सीरीज जीत लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है.  

पाक में जन्में उस्मान ख्वाजा बने उन्हीं के दुश्मन

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ने तीन मैच की 5 पारियों में 165.33 की औसत से 496 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उस्मान ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 91 और दूसरी पारी में नाबाद 91 रन बनाए. तीसरे टेस्ट के मैन ऑफ द मैच कप्तान पैट कमिंस रहे. कमिंस ने मैच में 8 विकेट चटकाए. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया था. इससे पहले 1998-99 में पाकिस्तानी दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्क टेलर की कप्तानी में 1-0 से सीरीज जीती थी. 

इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव आया है और पाकिस्तान दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद साउथ अफ्रीका और भारत का नंबर है.  

यह भी पढ़ें: IPL: किस टीम ने जीते हैं सर्वाधिक मैच? जानें कैसे धोनी की CSK पर भारी है रोहित की MI