दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर 4 के छठे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टॉस जीता. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का 71वां शतक, टूटे हुए Records की पूरी लिस्ट देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) दोनों ही टीमों ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में एशिया कप 2022 सुपर 4 का ये छठा मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. एक और खास बात बता दें कि 11 सितंबर 2022 को होने वाला फाइनल मुकाबला भी दुबई क्रिकेट स्टेडियम में ही होगा और सभी की निगाहें इस चीज पर टिकी है कि फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल होगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Super 4: भारत ने जीत के साथ ली एशिया कप से विदाई, अफगानिस्तान को 101 रनों से रौंदा

कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम इस साल एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले में पहुंच जाएगी क्योंकि उन्होंने अफगानिस्तान से हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की और उन्होंने लीग मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में प्रवेश किया और फिर सुपर 4 मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान को धूल चटाई. ऐसे में पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आने वाला है. क्रिकेट प्रेमियों को झटका तो तब लगा जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को श्रीलंका ने हराया.

यह भी पढ़ें: T20: रोहित शर्मा के बाद Virat Kohli ने भी कर डाला कमाल, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका