दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर 4 के छठे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने 5 विकेट से पाकिस्तान (Pakistan) को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अब दोनों टीमें एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: MSD और Kapil Dev ने साथ में लिया US Open के क्वार्टर फाइनल मैच का आनंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2022 सुपर 4 के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता था. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इतने मैच बाद जड़ा था पहला वनडे शतक, सुनकर चौंक जाएंगे आप!

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 29 बॉल पर 30 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने 14 बॉल पर 14 रन बनाए. इनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 18 बॉल पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान सिर्फ 121 रन ही बना पाया.

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की तरफ से पथुम निसानका ने नाबाद 48 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा. भानुका राजपक्षे ने 19 बॉल पर 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के जड़े. कप्तान दासुन शनाका ने 16 बॉल पर 21 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह श्रीलंका ने 124 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.  इस मुकाबले में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का 71वां शतक, टूटे हुए Records की पूरी लिस्ट देखें

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका