दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 फेस के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 182 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 44 बॉल पर 60 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन ने इरफान पठान से पूछा- कौन जीतेगा? जवाब वायरल

एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान की जमकर धुलाई की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: IND v PAK Asia Cup Super 4: भारत ने रवींद्र जडेजा, अवेश खान और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर क्यों किया

टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 20 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और एक चौका जड़ा. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 16 बॉल पर सिर्फ 28 रन ही बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो रहे विराट कोहली. उन्होंने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही और भारत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सका.

यह भी पढ़ें: पिछले 10 T20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा? आंकड़े देख ‘हिटमैन’ के फैन झेंप जाएंगे

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन