दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर 4 के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली पर बैन लगाने की मांग क्यों हो रही है, इस वीडियो से समझ लीजिए

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा मुकाबला साख की लड़ाई है. अफगानिस्तान और भारत दोनों टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश यही रहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लें.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022 के वॉर्मअप मैच का शेड्यूल, कीवी और कंगारू से टकराएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुपर फॉर कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रही. टीम इंडिया ने लगातार दो मुकाबले गंवा दिए. पहले पाकिस्तान ने भारत को हराया उसके बाद श्रीलंका ने.

ऐसी परिस्थितियों में टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान का सामना करना है जिसके पास लेग स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी-20 क्रिकेट के दमदार खिलाड़ी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक ऐसी टीम है जो कि अपने पावर हीटर के दम पर 170 रन के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकती है और राशिद जैसे गेंदबाज की अगुवाई में विपक्षी टीम को कम स्कोर पर भी रोक सकती है.

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को बेशक से पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ये दिखा दिया कि वह आसानी से हार मानने वाली टीम नहीं है. सुपर चार के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 130 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट गए थे और सिर्फ 1 विकेट से उन्होंने जीत दर्ज की. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः ICC T20I Ranking: बाबर आजम से छिनी नंबर एक की कुर्सी, देखें ताजा रैंकिंग

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फज़लहक फ़ारूक़ी