Asia Cup Records: एशिया कप को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है. इस साल एशिया कप (Asia Cup Records) पाकिस्तान में खेला जाना है. लेकिन सुरक्षा कारणों और दोनों देशों के बीच आंतरिक मामले के चलते भारत एशिया कप का मैच पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट मैच खेलने से इनकार किया है. इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है. हालांकि दोनों क्रिकेट बोर्ड इस बात को लेकर गंभीर हैं. अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि एशिया कप को कहां स्थानांतरित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 5 Unique Records: इस आईपीएल बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

एशिया कप रिकॉर्ड्स (Asia Cup Records)

एशिया कप (Asia Cup Records) क्रिकेट में एकमात्र महाद्वीपीय चैम्पियनशिप है. टूर्नामेंट सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों – ODI और T20I में खेला जाता है. टूर्नामेंट का पहला सीजन 1984 में खेला गया था जिसमें तीन टीमों – भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया था. टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था.

भारत ने एशिया कप (Asia Cup Records) का पहला सीजन जीता था और वर्तमान में सबसे सफल टीम है. तब से, टूर्नामेंट के 15 सीजन खेले जा चुके हैं. पहला T20I सीजन 2016 में खेला गया था. पहले T20I सीजन का भी विजेता भारत ही था. आइये एक नजर डालते हैं एशिया कप के रिकॉर्ड पर.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

वनडे फॉर्मेट में एशिया कप टीमों के रिकॉर्ड की लिस्ट:

टीमखेलाजीत हार टाईपरिणाम नहींजीत %
भारत 4931161165.62
श्रीलंका 5034160068
पाकिस्तान 4526180159.09
बांग्लादेश 437360016.28
अफगानिस्तान9351038.89
हांगकांग606000
संयुक्त अरब अमीरात404000

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

T20I फॉर्मेट में एशिया कप टीमों के रिकॉर्ड की लिस्ट:

टीमखेलाजीत हार टाईपरिणाम नहींजीत %
भारत 10820080
श्रीलंका 10640060
पाकिस्तान 10550050
बांग्लादेश 7340042.85
अफगानिस्तान5230040
संयुक्त अरब अमीरात404000
हांगकांग202000

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

एशिया कप में टीम इंडिया सबसे टॉप पर

एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है. एशिया कप (Asia Cup Records) के पहले सीजन के विजेता, भारत ने रिकॉर्ड 7 बार टूर्नामेंट जीता है. द मेन इन ब्लू ने 2016 में T20I फॉर्मेंमेट में खेले गए एशिया कप के उद्घाटन सीजन को भी जीता था. उन्होंने 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में टूर्नामेंट जीता था. वे तीन बार 1997, 2004, और 2008 में उपविजेता भी रहे हैं.