भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) एशिया कप 2022 में अपने सफर का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ये मुकाबला 28 अगस्त को शाम साढ़े 7 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास ये पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करने का अच्छा मौका है. भारत को उस मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.    

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच ग्रुप में देखने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना! जानें ये आदेश

टी20 वर्ल्ड कप 2021 और अब में काफी चीजें बदल गई हैं. भारत को रोहित शर्मा के रूप में नया कप्तान मिल गया है. भारत से पेसर जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ये है कि हार्दिक पांड्या फिट हैं और भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जानें कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे एशिया कप की महा टक्कर

प्लेइंग XI को लेकर टीम मैनेजमेंट को थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी. टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को मौका देगा. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को लेकर भी सोच विचार करना होगा. साथ ही भारतीय ओपनिंग जोड़ी भी दिलचस्प हो सकती है. आइए देखें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI- 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

यह भी पढ़ें: भारत ने 1986 और पाकिस्तान ने 1990 में क्यों नहीं खेला था एशिया कप, जानें

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: भारत बनाम पाक मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ जुड़े

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनलों पर होगा. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.