एशिया कप 2022 (टी20 फॉर्मेट) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में छह टीमें- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफाई करने वाली टीम हिस्सा लेगी. 

क्वालीफायर टूर्नामेंट UAE, कुवैत, सिंगापुर और होन्ग कोन्ग के बीच खेला जाएगा. इसमें से क्वालीफाई करने वाली एक टीम अन्य पांच टीमों के साथ एशिया कप 2022 में हिस्सा लेगी. ये क्वालीफायर 20 अगस्त से खेला जायेगा.  

एशिया कप हर दो साल में आयोजित किया जाता है लेकिन टूर्नामेंट का 2020 सीजन COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था.

1984 में टूर्नामेंट की स्थापना के बाद से, भारत एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम बनी हुई है, जिसने अब तक 14 में से सात सीजन जीते हैं, जिसमें पिछले दो सीजन (1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018) भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय लड़की से की सगाई, RCB का हो गया बड़ा नुकसान

टूर्नामेंट के पिछले सीजन में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश को हराया था. एशिया कप का आगामी सीजन केवल दूसरा अवसर होगा जब टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. 2016 का संस्करण भी टी20 प्रारूप में खेला गया था, जिसमें भारत ने ढाका में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.

इसी बीच एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआई सचिव जय शाह का कार्यकाल सर्वसम्मति से (एक साल) के लिए बढ़ा दिया गया है. ओमान क्रिकेट बोर्ड के पंकज खिमजी को एसीसी का उपाध्यक्ष और मलेशिया क्रिकेट एसोसिएशन के महिंदा वल्लीपुरम को डेवलपमेंट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शनिवार को कोलंबो में एसीसी के एजीएम में यह निर्णय लिया गया. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये दिग्गज कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ, दुनियाभर के बॉलर तरसते रहे