दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बना डाले. अब पाकिस्तान (Pakistan) को मुकाबला जीतने के लिए 171 रन बनाने होंगे. श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 45 बॉल पर 71 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: World Wrestling Championship: भारतीय दल की बेहद खराब शुरुआत, पहले ही दौर में 4 पहलवान हारे

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीता था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कैप्टन? ये 2 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे पथुम निसानका ने 11 बॉल पर 8 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका जड़ा. धनंजय डी सिल्वा की बात करें तो उन्होंने 21 बॉल पर 28 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके जड़े. वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह 3 बॉल पर सिर्फ 2 रन ही बना पाए. वनिंदु हसरंगा ने 21 बॉल पर 36 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा. श्रीलंका की बैटिंग के हीरो रहे भानुका राजपक्षे. उन्होंने 45 बॉल पर शानदार 71 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की तरह ये 5 क्रिकेटर भी भारतीय क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, 5वां नाम सुनकर लगेगा झटका!

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका