भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच
चुकी है. दोनों दक्षिण एशियाई टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की ODI और T20I सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में कई मुख्य खिलाड़ी गायब हैं. इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी शामिल
नहीं हैं. मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी नहीं हैं, जो हाल में भारतीय सीमित ओवर की टीम का हिस्सा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: एक Instagram पोस्ट से विराट कोहली 5 करोड़ कमाते हैं तो रोनाल्डो कितना कमाते होंगे

इस समय यह खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, दरअसल भारत को
इग्लैंड के साथ 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक
समय में भारत की दो टीमें खेल रही हैं. जिसपर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा भड़क गए हैं. हालांकि शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गई टीम किसी भी लिहाज से ग्रेड-बी या कमजोर टीम नहीं कही जा सकती.  

ये भी पढ़ें: कौन है अभिमन्यु ईश्वरन? जो इंग्लैंड दौरे पर ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह

क्यों गुस्सा हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान  

1996 के वर्ल्ड कप विजेता व श्रीलंका के पूर्व कप्तान
अर्जुन राणातुंगा को भारत का श्रीलंका दौरे के लिए दूसरे ग्रेड की टीम भेजना
बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, “यह दूसरी ग्रेड की भारतीय
टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट टीम का अपमान है. मैं टेलीविजन मार्केटिंग
की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर सहमत होने के लिए प्रशासन को
दोषी मानता हूं.”

श्रीलंका के पूर्व कप्तान के अनुसार, “भारत ने अपनी बेस्ट टीम इग्लैंड भेजी है और कमजोर टीम यहां भेज दी है. इस अपमान के लिए हमारा क्रिकेट बोर्ड भी जिम्मेदार है.”

इस बीच भारतीय टीम ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और वह पहला वनडे खेलने के लिए
तैयार हैं. इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भारत के ओपनर शिखर धवन को दी गई है.
साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को कोच नियुक्त किया गया
है.

ये भी पढ़ें: अगर इन दो खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए ले गई होती टीम इंडिया, तो विजेता होते

भारत के श्रीलंका दौरे पर मैच 

* 13 जुलाई, पहला वनडे इंटरनेशनल

16 जुलाई, दूसरा वनडे इंटरनेशनल

18 जुलाई, तीसरा वनडे इंटरनेशनल

 21 जुलाई, पहला टी20 इंटरनेशनल

23 जुलाई, दूसरा टी20 इंटरनेशनल

25 जुलाई, तीसरा टी20 इंटरनेशनल

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.  

ये भी पढ़ें: अगर इन दो खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए ले गई होती टीम इंडिया, तो विजेता होते