इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 8वां मैच वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं, कोलकाता को 138 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन आखिर में आंद्र रसेल (Andre Russell) ने अपनी तुफानी बल्लेबाजी से कोलकाता को मैच जीता दिया.

यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: रसेल की तूफानी बल्लेबाजी से जीता कोलकाता, जीती हुई बाजी हार गया पंजाब

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला खामोश रहा, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: जडेजा-धोनी के एक निर्णय ने किया CSK का बेड़ा गर्क, मिली लगातार दूसरी हार

आईपीएल करियर में रहाणे ने पूरे किए 4000 रन

पंजाब किंग्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही 6 रन पूरे किए, उनके नाम IPL में 4000 रन हो गए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वह इस मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए. आईपीएल में 4000 से अधिक रन बनाने वाले रहाणे 12वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.

अब तक आईपीएल के इतिहास में रहाणे से पहले गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, एबी डिविलियर्स, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, क्रिस गेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ये कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: आर्यन खान के साथ स्टेडियम में स्पॉट हुई अनन्या पांडे, लेकिन बात कुछ और ही है

कोहली के नाम हैं सबसे अधिक रन

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. उन्होंने अब तक 209 मैचों में 37.49 की औसत से 6336 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन के नाम 194 मैचों में 5843 रन हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस स्टार बल्लेबाज को अब दोबारा मौका नहीं देगी CSK!

मुकाबले में कोलकाता की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने सबसे अधिक 4 विकेट लिये. वहीं, टिम साउथी क 2 विकेट मिला. वहीं, शिवम मावी, सुनील नरेण, रसेल को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: इससे पहले IPL में चेन्नई के साथ ऐसा सलूक कभी नहीं हुआ था, धब्बा लग गया