AFG vs PAK 2nd T20I Pitch Report: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान ने पहले मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली. हालांकि, पाकिस्तान अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरा था. सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है शारजाह का पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस गेंदबाज ने चटकाएं हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 की पिच रिपोर्ट (Afghanistan vs Pakistan 2nd T20I Pitch Report)

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में एक संतुलित सतह प्रदान करती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 131 है क्योंकि यहां पहले मैच में गेंदबाजों का दबदबा था. पिच धीमी थी जिससे स्पिनरों को खेल को नियंत्रित करने में मदद मिली और फैंस दूसरे मैच में भी इसी तरह की पिच की उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में नाम देख कर रह जाएंगे हैरान

दोनों टीमों के स्कवॉड

अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्ला अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक.

पाकिस्तान की टीम: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान.

यह भी पढ़ें: Top 5 IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने से लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 प्लेइंग XI (Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Probable Playing XI)

अफगानिस्तान

नजीबुल्लाह ज़द्रान, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नवीन-उल-हक

पाकिस्तान

तैय्यब ताहिर, अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, एसएच खान (कप्तान), आईएम वसीम, फहीम अशरफ, आजम खान, मोहम्मद हारिस, नसीम शाह, जेड खान, इहसानुल्लाह