भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 9 जुलाई शनिवार को शाम 7 बजे से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेलना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कई खिलाड़ियों को इनके लिए प्लेइंग XI में जगह बनानी होगी. बता दें कि पहला टी20 मुकाबला भारत ने 50 रन के अंतर से जीता था. 

दूसरे टी20 के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भारतीय स्क्वॉड में वापसी कर रहे हैं. इसमें से कई खिलाड़ी सीधे प्लेइंग XI में एंट्री करेंगे. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का दूसरे टी20 में खेलना लगभग तय है. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कोई एक प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया 6 साल बाद कर सकती है जिम्बाब्वे दौरा, शेड्यूल आया सामने

अच्छी फॉर्म के बावजूद इन्हें बैठना पड़ेगा बाहर 

आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दीपक हूडा को दूसरे टी20 में विराट कोहली के लिए जगह बनानी होगी. इसके अलावा अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा के लिए बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसे ही पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह के लिए जगह बनानी पड़ेगी. 

प्लेइंग XI में चौथे बदलाव के रूप में ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह खिलाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: दूसरे T20 मैच में एजबेस्टन की हार का बदला और सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: विराट कोहली क्यों नहीं बना पा रहे एक भी शतक, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर (c&wk), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स