सावन (Sawan) का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में पूजा-अर्चना से भोलेनाथ की कृपा पाई जा सकती है. सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) का अति प्रिय माना जाता है. सावन में भगवान शिव के मंदिरों (Temple) में भक्त पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं.

यह भी पढ़ें: Jee Raya Jaagi Raya Lyrics in Hindi: हरेला गीत ‘जी रया जागी रया’ के हिंदी में बोल

इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के यज्ञ-अनुष्ठान कराते हैं. तो कई लोग सावन के महीने में कांवड़ यात्रा (kanwar Yatra) भी निकालते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Harela festival wishes, Quotes, Status in hindi: हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ऐसे दें

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव के गीत अधिक गाते हैं. इन दिनों भगवान शिव के भजन लोग गाते हैं. वैसे तो भगवान शिव के कई भजन फेमस हैं. लेकिन सावन के महीने में पीकर भांग का प्याला नाच रहे भोले बाबा… गीत अधिक लोग सुनते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: सावन में क्यों नहीं कटवाए जाते हैं बाल? जानें रहस्य

पीकर भांग का प्याला नाच रहे भोले बाबा…भजन का लिरिक्स

पीकर भांग का प्याला नाच रहे भोले बाबा,

नाच रहे भोले बाबा नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला.

गणपति नाचे कार्तिक नाचे,

संग में उनके नारद नाचे.

नाच रहा कैलाश नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला.

गंगा नाचे जमुना नाचे,

संग में उनके सरयू नाचे.

नाच रहा संसार नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला.

चंदा नाचे सूरज नाचे,

संग में उनके तारे नाचे.

नाच रहा आकाश नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला.

धरती नाचे अंबर नाचे,

संग में उनके त्रिलोक नाचे.

नाच रहा पाताल नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला.

साधु नाचे संत भी नाचे,

संग में उनके भक्त भी नाचे.

नाच रहा ब्रह्मांड नाच रहे भोले बाबा,

पीकर भांग का प्याला नाच रहे भोले बाबा.