भारत में कई ऐसी ईमारत है जिनको काफी शानदार तरीके से बनाया गया है और लोग काफी दूर दूर से देखने के लिए आते है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि खूबसूरत वास्तुकला की इमारतों से घिरा देश है. कई प्रसिद्ध वास्तुकला की संरचनाओं का निर्माण ब्रिटिश औपनिवेशिक युग में हुआ था. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है. ऐसे प्रमुख ब्रिटिश वास्तुकला के बारे में जिन्हें भारत की आजादी से पहले बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: पंजाब की ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं, वीकेंड ट्रिप के लिए हैं बेस्ट

1.फोर्ट सेंट जॉर्ज

चेन्नई का एक महत्वपूर्ण आकर्षण है सेंट जॉर्ज फोर्ट. इसको भारत में पहला अंग्रेजों द्वारा बनाया हुआ किला है. इसकी स्थापना वर्ष 1644 में तटीय शहर मद्रास, आधुनिक शहर चेन्नई में हुई थी. इस किले में पुरानी सैनिक छावनी, अधिकारियों के मकान, सेंट मेरी गिरजाघर एवं रॉबर्ट क्लाइव का घर है.

2.गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल माना जाता है. ये जमीन से 26 मीटर ऊंचाई है. यह मुंबई शहर के बीच दक्षिण में समुद्र तट पर स्थित एक स्मारक है. इसको दिसंबर 1911 में पांचवे राजा जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के भारत आने पर बनवाया गया था.आठ मंजिल के बराबर ऊंचाई वाले गेटवे ऑफ इंडिया इंडो सरासेनिक वास्तुशिल्प कला का एक उदाहरण है.

गेटवे ऑफ इंडिया की ऊंचाई जमीन से 26 मीटर है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक ब्रिज, जिनको पार करना तो दूर, देखते ही डर जाते हैं लोग

3.इंडिया गेट

इंडिया गेट एक भारतीय ऐतिहासिक प्राचीन स्मारक है. जो भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है. भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक इंडिया गेट भारत के शहीदों की याद में बनाया गया था. ये स्मारक भी अंग्रेजों द्वारा बनाई गई प्रमुख स्मारकों में से एक है. दिल्ली का ये स्मृति चिन्ह उन 70 हजार भारतीय और अंग्रेजी सैनिकों को समर्पित है. इस ऐतिहासिक स्मारक को बनने में 10 साल लग गए थे.

इंडिया गेट एक भारतीय ऐतिहासिक प्राचीन स्मारक है. 

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 40 हजार में कर सकते हैं विदेश की यात्रा, कम बजट में बनाएं फॉरेन ट्रिप प्लान

4.संसद भवन

संसद भवन नई दिल्ली में स्थित है. संसद भवन का शिलान्यास 12 फरवरी 1921 को ड्यूक आफ कनाट ने किया था. इसका उद्घाटन लार्ड इरविन ने 18 जनवरी 1927 को किया था. इमारत का आकार गोलाकार है. जो अशोक चक्र पर आधारित है. भवन के पहले तल का गलियारा 144 मजबूत खंभों पर टिका है. प्रत्येक खंभे की लम्बाई 27 फीट (8.23 मीटर) है.बाहरी दीवार ज्यामितीय ढंग से बनी है.

संसद भवन नई दिल्ली में स्थित है.

5.राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में स्थित है. राष्ट्रपति भवन भारत सरकार के राष्ट्रपति का सरकारी आवास है. राष्ट्रपति भवन को बनने में 17 साल लग गए थे.1912 में शुरू हुआ निर्माण का काम 1929 में खत्म हुआ. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति भवन को बनाने के लिए करीब 70 करोड़ ईंटों और 30 लाख पत्थरों का प्रयोग किया गया है.

राष्ट्रपति भवन भारत सरकार के राष्ट्रपति का सरकारी आवास है.

यह भी पढ़ें:  ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जगहें, लोग जान पर खेलकर करते हैं ट्रेवल