गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) एक सम्मान है जो किसी VVIP व्यक्ति
के आने पर दिया जाता है. जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री भारत का दौरा करते है, तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया जाता है. आइए जानते हैं क्या है
गार्ड ऑफ ऑनर और किसे देतें है गार्ड ऑफ
ऑनर.

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने महात्मा गांधी समेत इन महापुरुषों को किया याद

क्या है गार्ड ऑफ ऑनर और किसे दिया जाता है?

जब किसी देश का राष्ट्रपति या
प्रधानमंत्री अतिथि के रूप में भारत आते है तो उन्हें  गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया जाता है. इसके
अलावा यह सम्मान भारत आने वाले कुछ खास मेहमानों को भी दिया जाता है. सरल भाषा में
बताए तो भारतीय  सशस्त्र बल वीवीआईपी के
सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन करते हैं.

यह भी पढ़ें : 107 वीरता पुरस्कारों के साथ 3 कीर्ति, 13 को मिला शौर्य चक्र, देखें पूरी लिस्ट

भारत जब 1947 में आजाद हुआ तो देश की तीनों सेनाओं को मिलाकर एक विशेष टुकड़ी का गठन
किया गया. इसमें थल सेना, नौसेना और वायु
सेना के 100 लोगों को शामिल किया गया था. इसे
गार्ड की त्रि सेवा भी कहा जाता है, जिसका मुख्यालय
दिल्ली में है. इसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,
प्रधानमंत्री, अन्य
वीवीआईपी की यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति भवन या केंद्रीय सचिवालय में तैनात किया
जाता है.

यह भी पढ़ें : लाल किले से PM Modi ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर किया प्रहार, जानें

कैसे दिया जाता है गार्ड ऑफ ऑनर?

सलामी के वक्त मुख्य अतिथि एक
प्लेटफार्म पर खड़े होते हैं. जहां गार्ड का कमांडर उनके पास आता है और निरीक्षण
करने के लिए कहता है. कमांडर विशिष्ट अतिथि से कहता है, “श्रीमान, महोदय, सम्मान गार्ड आपके निरीक्षण के लिए हाजिर है.”

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के 5 प्रण क्या हैं?

इसके बाद VVIP गार्ड का निरीक्षण करता है. वह इंस्पेक्शन लाइनकी तरफ कदम बढाता है. जैसे
जैसे वे आगे बढ़ते है, सभी गार्ड उनकी तरफ अपना चेहरा घुमा
लेते है. इस दौरान कमांडर उनकी दाईं ओर चलता है. निरीक्षण खत्म होने के बाद गार्ड
कमांडर द्वारा VVIP को सैल्यूट किया जाता है. वो तक तक
सैल्यूट करते है जब तक वहां VVIP मौजूद रहते है और
इस बिच गार्ड ना तो उस जगह को छोड़ता है और ना ही विश्राम की मुद्रा में आते हैं.

150 सैनिक भारत के राष्ट्रपति को और 100
सैनिक भारत के प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं. 100
सैनिक भारत के उपराष्ट्रपति को भी गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं.
अन्य वीवीआईपी को 50 सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता
है.