समय समय पर प्रकृति (Nature) ऐसे नजारे दिखाती है, जिसे
देखकर एक शानदार एहसास होता है और कई बार तो हैरानी भी महसूस होती है. अभी हाल ही
में एक ऐसा ही कुछ नजारा हमें चीन (China) में देखने को मिला.  जिसे देखकर थोड़ी देर के लिए आपको अपनी आंखों
पर विश्वास नहीं होगा. दरअसल इस दृश्य में बादलों का रंग बदलकर इंद्रधनुष ( Rainbow ) जैसा हो
गया, जो कि देखने
में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो
रहा है. वहीं अब लोग इस सुंदर और अद्भुत नजारे को देखकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे
रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं महाराष्ट्र की सबसे भूतिया जगहें, जिनके आगे भानगढ़ का किला भी है फेल

इंद्रधनुष और बादलों का अद्भुत संगम

वैसे तो आपने इंद्रधनुष को कई बार आसमान में
देखा होगा. लेकिन ऐसा अद्भुत इंद्रधनुष का नजारा आपने शायद पहले कभी नहीं देखा
होगा. वीडियो में नजर आने वाला यह भव्य नजारा चीन के हैनान प्रोविंस के हायकोउ शहर
का बताया जा रहा है. जहां पर लोगों ने 21 अगस्त को इस शानदार इंद्रधनुष के दृश्य
का दीदार किया. नजारा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों, जैसे बादलों का रंग ही बदल दिया गया
है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand में हैं ऐसी अजीबो-गरीब जगहें, जहां है भूतों का साया

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

इंद्रधनुष के इस शानदार वीडियो को @Earthlings10m नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और
कैप्शन में लिखा है, ‘चीन
के हायकाउ शहर में इंद्रधनुषी स्कार्फ क्लाउड.’ आपको बता दें कि यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि वीडियो
को अब तक 27.1 मिलियन व्युज़ मिल चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट
भी किया है. 9 सेकेंड की इस ड्यूरेशन वाले इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के कुछ खतरनाक Highways, जहां पलक झपकते ही चली जाती है जान!

कलर्ड स्कार्फ क्लाउड

इस शानदार वीडियो वाले नजारे को देखकर ऐसा लग
रहा है, जैसे कि काले बादलों ने अपने सिर पर इंद्रधनुष रूपी मुकुट पहन रखा हो. वहीं
जानकारों की मानें, तो इसे ‘कलर्ड
स्कार्फ क्लाउड’ के
नाम से भी जाना जाता है. बरसों बाद इस तरह के नजारे आसमान में देखने को मिलते हैं,
लेकिन ऐसा होना आम बात है. इसे ‘स्कार्फ
क्लाउड’ या ‘पाइलस’ के रूप में भी जाना जाता है. कुछ भी हो इस नजारे ने लोगों में अपनी
शानदार लोकप्रियता बना ली है.