मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में इस साल बारिश ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सामान्य रूप से यहां 25 इंच बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी मॉनसून आधा ही बीता है और यहां 28 इंच बारिश (MP Rains) हो चुकी है. पिछले 10 सालों में यहां सबसे ज्यादा पानी गिरा है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है.

यह भी पढ़े: कश्मीर: आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों को मारी गोली, एक ने दम तोड़ा

इस बारिश में पिछले रविवार को शिवपुरी में एक मगरमच्छ (Shivpuri crocodile video) रिहायशी कॉलोनी में घुस आया. अपने घरों के पास मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आनन फानन में वन विभाग के दफ्तर को इसकी सूचना दी. बताता जा रहा है कि रिहायशी इलाके के बगल से गुजरने वाले एक नाले से यह मगरमच्छ कॉलोनी में घुस आया था.

यह भी पढ़ेंः अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 17 अगस्त से इस रेट पर मिलेगा

मगरमच्छ दिखने की सूचना मिलने के साथ ही माधव नेशनल पार्क से एक रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची और करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद इस आठ फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा जा सका. हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने फिर इस मगरमच्छ को सांख्य सागर झील में छोड़ा दिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: पाक कलाकार का फैन हुआ भारत, ‘जन गण मन’ की धुन ने जीता भारतीयों का दिल

बता दें कि 14 अगस्त को शिवपुरी में हुई भारी बारिश में पानी गलियों, सड़कों के साथ मकानों में भी भर गया. यहां के नाले में कार और बाइक बह गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान शहर में तीन मगरमच्छ घुस आए थे. राजधानी भोपाल में भी पिछले साल की तुलना में इस साल 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक लगभग दोगुनी बारिश हो चुकी है. जहां पिछले वर्ष 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक 1570 mm बारिश हुई. वहीं इस बार 2971mm बारिश हो चुकी है.