हर व्यक्ति जीवन में ऐशो-आराम (Luxurious Life) चाहता है. इसके लिए लोग मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें इसका फल नहीं मिल पाता. कई बार कमी आपकी मेहनत में नहीं होती. वास्तु के मुताबिक (As Per Vastu), आपके आसपास की चीजें, और आपके द्वारा किए गए काम भी आपकी आर्थिक स्थिति (Economic Condition) पर बुरा असर डालते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसी तमाम गलतियों का उल्लेख मिलता है. ऐसे में जानते हैं उन 5 गलतियों के बारे में जो किसी भी इंसान के लिए आर्थिक तंगी ला सकता है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से करें ये 7 बदलाव, फिर देखें जबदस्

किचन में पड़े झूठे बर्तन आर्थिक समस्याएं पैदा करते हैं.

किचन को साफ ना करना

वास्तु अनुसार, किचन में पड़े झूठे बर्तन आर्थिक समस्याएं पैदा करते हैं. इसलिए भोजन बनाने के तुरंत बाद ही किचन साफ करें. इसके साथ ही रात को सोने से पहले भी बर्तन व किचन साफ करें.

बिस्तर पर ही खाना खा लेना

कई लोग घर में बिस्तर पर आराम से बैठकर खाना खाते हैं. वास्तु शास्त्र में इसे लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस एक गलती के कारण इंसान गरीब बन सकता है. इसके अलावा इस गलती से परिवार की सुख-सृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है.

यह भी पढ़ें: क्या हैं सोने-चांदी से जुड़े शगुन-अपशगुन? ये गुम हो जाएं तो होता है नुकसान

बाथरूम की बाल्टी खाली रखना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक रात के समय बाथरूम में पानी के बर्तनों को खाली नहीं रखना चाहिए. बाथरूम में कम से कम एक बाल्टी पानी से भरा हुआ रहना चाहिए. ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है. साथ ही आर्थिक तंगी से भी बचाता है.

शाम के समय किसी को नमक भी नहीं देना चाहिए.

शाम के समय किसी को ना दें ऐसी चीज़ें

वास्तु अनुसार, सूर्यास्त के बाद दही, अचार आदि खट्टी चीजें किसी को देने से बचना चाहिए. इससे घर की बरकत कम हो सकती है. इसके अलावा शाम के समय किसी को नमक भी नहीं देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम से जुड़ी इन बातों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज, बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति

डस्टबिन को घर के प्रवेश द्वार पर न रखें

अधिकांश घरों में कूड़े के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डस्टबिन को घर बाहर या प्रवेश द्वार पर रख दिया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं कि इस गलती से इंसान कंगाल तक हो सकता है. ऐसे में घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर में सुख शांति समृद्धि के लिए ऐसे रखें भगवान की मूर्ति, मिलेंगे लाभ

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.