जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चिनाब पुल (Chenab Bridge) का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है.
अब सिर्फ इस पर रेलवे की पटरियां बिछाने का काम बच गया है. अनुमान लगाया जा रहा है
कि इस पुल को दिसंबर तक खोला जा सकता है.इस पुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो देखने में किसी
अजूबे से कम नहीं लग रहा है.  जिसने भी इस
तस्वीर को देखा उसका तन-मन रोमांचित हो गया. ये तस्वीरें इतनी मनमोहक है कि इन्हें
देख कर आप भी कह उठेंगे कि यह स्वर्ग से कम नहीं है. आइए,इस पुल के बारे में कुछ
दिलचस्प बातें जानते हैं …

चिनाब पुल

यह भी पढ़ें: इनमें से कौन सा पुल वर्तमान में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल होने का रिकॉर्ड रखता है?

चिनाब नदी पर पुल बनाना किसी चुनौती से कम
नहीं था. लेकिन तकरीबन 18 साल की मेहनत के बाद यह प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में पंहुच गया है. इस पुल
का नजारा देखने में बेहद ही खूबसूरत है क्योंकि,नीचे बादल और ऊपर पुल लोगों को काफी रोमांचित
कर रहा है. बता दें कि 111 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन डालने के लिए पहले रेलवे ने 205 किलोमीटर की अप्रोच
सड़क तैयार की गई थी. इस क्षेत्र में
पहुंचने के लिए 26 किलोमीटर की लाइन डाली गई है, कई ब्रिज और टनल बनाने पड़े हैं इसके बाद ही
चिनाब ब्रिज का काम शुरू हो पाया था.

चिनाब पुल

यह भी पढ़ें: बादलों में घिरा नजर आया दुनिया का सबसे ऊंचा ‘चिनाब ब्रिज’, Photos देख कहेंगे- WOW!

क्या है इस पुल की खास बातें

-चिनाब पुल ऊंचाई में एफिल टावर से भी ऊंचा
है. 1.315 किलोमीटर लंबा यह पुल 359 मीटर ऊंचा है.

 -यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क पुल (Arch Bridge)  है.

-चिनाब पुल रेलवे के
उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक के प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

-इस पुल के जरिए श्रीनगर
को पूरे देश से जोड़ा जा सकता है. इस पुल को बनाने में उत्तर रेलवे द्वारा 28,000
करोड़ रूपए की लागत आई है.

-यह पुल दुनिया का
सबसे ऊंचा आर्क पुल मार्वल इंजीनियरिंग का बेहतरीन सैंपल है. बताया जा रहा है कि
यह पुल इतना मजबूत है कि 100 सालों बाद भी इसका कुछ नहीं बिगड़ सकता.