समुद्र की दुनिया बहुत बड़ी है. यहां अनेक जानवर पाए जाते हैं. हर जानवर का अपना एक इतिहास और खासियत होती है. समुद्र में कई विशालकाय जीव भी रहते हैं. अगर गलती से इंसान इनकी पकड़ में आ जाए तो जान बचाना नामुमकिन है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शख्स ने ऐसे ही विशाल जानवर की गिरफ्त में आने के बाद अपनी जान बचाने की कहानी लोगों के साथ साझा की है. ये शख्स एक व्हेल के पेट से जिंदा बाहर निकल आया.

यह भी पढ़ें: भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन,जहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की पड़ती है जरूरत

आपकी जानकारी के लिए बता दें शख्स की पहचान 57 वर्षीय लॉबस्टर डाइवर माइकल पैकर्ड के तौर पर हुई है. माइकल कई सालों से समुद्र में गोता लगाकर अजीबो गरीब जानवर पकड़ता है. इन्हें पकड़ने के बाद मार्केट में बेचकर वह अच्छी-खासी कमाई भी करता है. कुछ समय पहले माइकल ने एक विशालकाय केकड़े को भी पकड़ा था. इसके बाद से ही उसका नाम लॉबस्टर डाइवर पड़ गया था परंतु इस बार जब वह समुद्र में अजीबो गरीब जानवर की तलाश में उतरा तो सीधे एक व्हेल के पेट में चला गया. उस पर समुद्र में किसी जानवर ने अटैक कर दिया था. जब उसे होश आया तब उसे पता चला कि वह एक व्हेल के पेट में है.

यह भी पढ़ें: भारत के ये अनोखे मन्दिर, जहां प्रसाद से मिलता है सौभाग्य, कही राख से होती है बीमारी दूर

व्हेल के पेट के अंदर जाने के बाद माइकल को अपने बच्चे और पत्नी की याद आई. उसे लगा था कि शार्क ने उसे निगल लिया है लेकिन उसे व्हेल ने निगला था. पेट में 30 सेकंड रहने के बाद अचानक माइकल को लगा कि शायद व्हेल उसे पचा नहीं पा रही और वह उल्टी करने जा रही है. उल्टी के साथ माइकल भी बाहर आ गया. उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह व्हेल के पेट के अंदर 30 सेकंड बिताकर लोटा है. उसे ना तो व्हेल के पेट में जाने के दौरान कोई चोट लगी और ना बाहर आने के दौरान और वह सीधे पेट के अंदर चला गया था और बाहर आराम से बाहर भी आ गया.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: भारत के इस अनोखे गांव में हर परिवार में होते हैं जुड़वां बच्चे, कारण कर देगा हैरान