कोरोना संकट की वजह से पूरी दुनिया में बेरोजगारी और आर्थिक संकट भी बढ़ा है. भारत में इसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है, जो रेहड़ी-ठेला लगाकर परिवार का पेट पालते हैं. सोशल मीडिया पर इंदौर पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेहनत करके भी रोटी कमाना कितना मुश्किल है. वीडियो वायरल होने के बाद 13 साल के बच्चे पारस की मदद के लिए लोगों ने ही नहीं राजनेताओं ने भी हाथ बढ़ाया है.

13 साल के पारस को इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिया गया है. पारस के परिवार ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह की ओर से पारस और उसके भाई-बहनों के लिए फ्री एजुकेशन का प्रस्ताव आया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भी मदद का प्रस्ताव दिया गया.

वायरल वीडियो के मुताबिक- नगर निगम के कर्मचारियों ने कथित तौर पर एक 14 साल के के बच्चे का अंडे का ठेला पलट दिया, जिसमें सारे अंडे टूट गए. वायरल वीडियो में बच्चे ने नगर निगम के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि 100 रुपये न देने पर उन्होंने उसका ठेला पलट दिया. सारे अंडे फूट गए. कुछ कमाया नहीं और नुकसान हो गया. वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने भी जांच के आदेश दे दिए.नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को जांच सौंपी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक- पारस के नाना ने बताया कि हमें देशभर से लोगों का समर्थन मिल रहा है. भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने हमें पीएम आवास योजना के तहत एक फ्लैट दिया गया है. उन्होंने एक साइकिल और 2,500 रुपये भी दिए हैं. दिग्विजय सिंह ने 10,000 रुपये और दोनों बच्चों की शिक्षा की देखभाल करने का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी के कार्यालय ने भी फोन करके मदद की पेशकश की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यालय की एक महिला ने फोन किया और मदद की पेशकश की. इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मदद की पेशकश की है.