भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में जानकार हर कोई हैरान रह जाता है. यहां का समाज सदियों से चले आ रहे हैं रीती-रिवाजों का पालन करता है. कुछ लोगों के लिए ये केवल रोचक कहानियां होती हैं, तो स्थानीय लोग इन रिवाजों का खूब पालन करते हैं. हिमालय के बीच बसे लेक सिटी- नैनीताल के बारे में कौन नहीं जानता? लेकिन खूबसूरती के साथ-साथ इस जगह से जुड़ी ऐसी कई चीजें हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा.

यह भी पढ़ें: भारत में एक से एक अनोखे मंदिर, कहीं अर्पित होती है शराब तो कहीं टॉफी-चॉकलेट

यहां की मान्यता

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, राजा दक्ष की बेटी सती का विवाह शिव से हुआ था. महादेव पसंद न होने की वजह से दक्ष ने उन्हें स्वीकार करने से मना कर दिया. एक दिन उन्होंने विशाल यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें भगवान शिव और सती को छोड़कर सभी देवता आमंत्रित थे. सती को यह बात बिल्कुल पंसद नहीं आई और वह यज्ञ को असफल बनाने के लिए उसमें कूद गईं.

भगवान शिव को क्रोध आया और वे सुनकर शिव गुस्से में ‘यज्ञ’ में पहुंचे और दक्ष के ‘यज्ञ’ को नष्ट कर दिया. गुस्से में महादेव सती के जलते हुए शरीर को उठाकर दुनियाभर में घूमने लगे. इस तरह जहां-जहां सती के शरीर अंग गिरे, वहां ‘शक्तिपीठ’ स्थापित कर दिए गए.

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान से तलाक के बाद इसलिए नहीं की अमृता सिंह ने शादी, ये थी वजह

नैनीताल में सती की आंख गिरी थी

ऐसी मान्यता है कि जहां भी सती के शरीर के अंग गिरे, उसे शक्तिपीठ स्थापिक किया गया था. जहां अब नैनीताल स्थित है, वहां सती की बायीं आंख गिरी थी. ऐसा माना जाता है कि सती के आंसुओं से नैनी झील का निर्माण हुआ था. प्राचीन काल से नैना देवी मंदिर झील के किनारे स्थित है, इसलिए मंदिर को कुछ मीटर की दूरी पर किनारे पर स्थानांतरित कर दिया गया और पहाड़ से निकले मलबे को समतल जमीन में बदल दिया गया.

यह भी पढ़ें: सोनिया से लेकर कंगना तक कई दिग्गजों को योगी के शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता

दोपहर में होती है बारिश

यह बात जानकर आपको शायद हैरानी होगी, लेकिन नैनीताल में लगभग रोजाना दोपहर में बारिश होती है. ऐसा झील के उत्तरी छोर पर होने के कारण होता है. यहां घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और खूब एंजॉए करते है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के आस-पास भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, नहीं होगा लक्ष्मी का वास