उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे बड़ा लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow) आज से पब्लिक के लिए खुल गया है. लखनऊ में चारचांद लगाने के साथ ही पर्यटन और आकर्षण का केंद्र बने लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया. शहीद पथ से सटे करीब 11 एकड़ इलाके में बना लुलु मॉल सोमवार सुबह 10 बजे से आम जनता के लिए भी खुल गया.

यह भी पढ़ें: कावड़ यात्रा नियम: कावड़िए भूलकर भी न करें ये गलतियां, शिवजी हो जाएंगे नाराज

लखनऊ में सुलतानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में सुशांत गोल्फ सिटी (Shushant Golf City) में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स (India’s Biggest Shopping Mall) में से एक है. 50 हजार लोग इस मॉल में एक साथ शॉपिंग कर पाएंगे. यहां सैकड़ों की संख्या में नैशनल और इंटरनैशनल ब्रांड्स हैं. हालांकि लुलु मॉल का नाम ही खुद में खास है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद हामिद अंसारी?

कहां से आया लुलु शब्द

लुलु मॉल का ऐसा नाम (Lulu Word Meaning) क्यों रखा गया है, इसका किस्सा भी दिलचस्प है. लुलु ग्रुप इंटरनैशनल एक मल्टिनैशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर (Lulu Group Headquarter) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में है. दरअसल लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब मोती (Pearl) होता है. इसी के नाम पर ग्रुप का नाम पड़ा है.

यह भी पढ़ें: बेहद हैंडसम हैं रति अग्निहोत्री के बेटे, जिनके आगे सारे स्टारकिड्स हैं फेल

लुलु ग्रुप हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनियों की एक बड़ी चेन चलाता है. इसे केरल निवासी एम. ए. यूसुफ अली ने शुरू किया था. लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में अपना पहला सुपरमार्केट खोला था. लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर UAE में फैला है. इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है. लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है.