अगर आपको घूमने का शौक है तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) लाया है एक खुशखबरी. गोवा (Goa) को घूमने के लिए एवरग्रीन प्लेस (Ever Green Place) माना जाता है. गोवा एक ऐसी जगह है जहां आप फुल टू मस्ती कर सकते है. आप यहां अपने दोस्तों-साथियों के साथ भी जा सकते हैं और अपने लाइफ पार्टनर (Life Partner)  के साथ भी इस ट्रिप (Trip) को इंजॉय (Injoy)कर सकते हैं. तो अगर आप भी इस विंटर में फ्री होकर बिंदास मस्ती करना चाहते हैं तो बिना देर किये IRCTC के साथ प्लान बना लीजिए. बता दें कि इस प्लान में आपको सिर्फ अपनी सीट बुक करनी है बाकि सब जिम्मदारी आईआरसीटीसी की है. तो हो जाएं तैयार इस पैकेज के लिए और जान लें सारी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: IRCTC का नवरात्रि तोहफा, रेल यात्रियों को मिलेगी खाने की ये खास सुविधा

पैकेज के डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Goan Delight

पैकेज की अवधि – 3 रात और 4 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ गोवा, साउथ गोवा

कहां से कर सकेंगे ट्रेवल – हैदराबाद

यह भी पढ़ें: अब चुटकियों में बुक कर सकेंगे Confirm Tatkal Ticket, जानें क्या है तरीका

जाने क्या मिलेगी सुविधाएं

-आने-जाने के लिए फ्लाइट का टिकेट मिलेगा.

-स्टे करने के लिए 3 स्टार होटल बुक होगा.

-घूमने के लिए AC व्हीकल उपलब्ध होगा.

-साथ में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

इस ट्रिप के लिए कितना करना होगा खर्च

-अगर आप अकेले ट्रिप करना चाहते हैं तो आपको 27,330 रुपय खर्च करने पड़ेंगे.

-यदि आप अपने पार्टनर के साथ इस ट्रिप का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको परपर्सन 21,455 रुपय देने होंगे.

-तीन लोगों के लिए per पर्सन 20,980 रुपय चुकाने होंगे.

-यदि आप फुल फैमिली प्लान बना रहे हैं तो बच्चों के लिए आपको अलग से पे करना होगा. जो बेड के साथ 17,805 और बिना बेड के 17,435 रुपय है.

IRCTC ने ट्वीट करके दी ये जानकारी

IRCTC ने अपने इस ट्रिप पैकेज की जानकारी ट्विट करके दी है. इस ट्विट में बताया गया है कि यदि आप गोवा की खुबसूरत जगहों का लुत्फ उठाना चाहते हो तो IRCTC के इस शानदार पैकेज का लाभ उठायें.

यह भी पढ़ें: IRCTC लॉन्च करने जा रही स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन, कर सकेंगे ज्योतिर्लिंग के दर्शन

जानें कैसे करें बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.