वरिष्ठ IPS अधिकारी अरुण बोथरा (IPS officer Arun Bothra) के ताजा ट्वीट हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. बुधवार को ओडिशा के परिवहन आयुक्त बोथरा ने हरी मटर से भरे सूटकेस की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने खुलासा किया कि तस्वीर जयपुर हवाई अड्डे पर ली गई थी, जहां सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें आगे के निरीक्षण के लिए अपना सामान खोलने के लिए कहा था. बैग खोलने पर आईपीएस अधिकारी के बैग से हरी मटर निकलीं.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से भगवद गीता पढ़ाई जाएगी

हरी मटर से भरे बैग की तस्वीर शेयर करते हुए IPS बोथरा ने ट्वीट किया, “जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मचारियों ने मेरा हैंडबैग खोलने के लिए कहा.” साथ ही उन्होंने एक पोकर-फेस इमोजी भी अपने कैप्शन में जोड़ा. यह स्पष्ट नहीं है कि मिस्टर बोथरा मजाक कर रहे थे या नहीं, लेकिन उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को जरूर खुश किया है. अरुण बोथरा ने बताया कि उन्होंने ये मटर 40 रुपये प्रति किलो के दाम में जयपुर से खरीदी थीं. इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस पोस्ट पर करीब 70 हजार लाइक हैं और इसे करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने रिट्वीट किया है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी फ्लाइट में सब्जियां ले जाने का अपना अनुभव साझा किया. 

ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 2.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां उनके पोस्ट फनी से लेकर इंटरेस्टिंग भी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः एक बच्चे ने साइकिल पर किया ऐसा कारनामा, दर्ज हुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro कर्मचारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम