यातायात नियमों को लेकर सरकार लगातार सख्त हो रही है. ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट पर सख्ती से नियमों का पालन करवा रहे हैं. ऐसे में आपको वाहन चलाते वक्त गाड़ी के सारे दस्तावेज साथ में रख लेने चाहिए. हालांकि, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि, आपके पास सारे दस्तावेज होते हैं और आप नियमों का पालन भी कर रहे हैं लेकिन गलती से आपका चालान काट लिया जाता है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप घबराएं नहीं. आप इससे आसानी से निपट सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रिकॉर्डतोड़ छूट पर मिल रहे हैं LPG सिलेंडर, जल्दी करें वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

अगर आपको लगता है ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान गलती से काटा है तो आपके पास भी कई अधिकार है जिससे आप निपट सकते हैं. ऐसा होने पर आप फौरन ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क करें. गलत चालान काटे जाने की स्थिति पर सबसे पहले आपको करीबी ट्रैफिक पुलिस सेल में जाना चाहिए और संबंधित अधिकारी से बात करनी चाहिए. आप ट्रैफिक पुलिस सेल को सारी बाते समझाएँ और बताएं की ये गलती से चालान काटा गया है.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकते हैं भारत की ये बेहद खूबसूरत जगहें, इनके बारे में जानिए

अगर वह यह मान लेता है कि पुलिस की गलती से आपका चालान कटा है तो चालान रद कर दिया जाएगा और आपको उसे भरने की जरुरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः और महंगा हुआ CNG, छह दिन में 9.10 रुपये का इजाफा, देखें ताजा रेट

अगर ट्रैफिक पुलिस सेल भी आपके चालान को रद्द नहीं करता है तो आप पास के कोर्ट में जा सकते हैं. आप कोर्ट में इसे चैलेंज कर सकते हैं. आप कोर्ट के सामने अपनी बात रखें. अगर आपकी बात कोर्ट मान लेता है तो आपका चालान रद्द किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Petrol, diesel की ताजा कीमतें जारी हुईं, जानें आपको कितना भुगतान करना होगा